एनेस्थेटिस्ट का शुल्क
आपके विशेषज्ञ एनेस्थेटिस्ट द्वारा प्रदान की जाने वाली एनेस्थीसिया सेवाओं के लिए आपको अलग से भुगतान करना पड़ता है जो अस्पताल या आपकी चिकित्सा करने वाले अन्य चिकित्सकों के शुल्क से अलग होता है। आप Medicare और अपने निजी स्वास्थ्य बीमा से अपने एनेस्थेटिक के शुल्क के भुगतान की क्षतिपूर्ति प्राप्त कर सकते हैं। अक्सर इससे ऐसे खर्च संबंधित होते हैं जिनका भुगतान आपको स्वयं करना पड़ता है और यह ‘gap’ आपके निजी स्वास्थ्य बीमा और आपके बीमा लाभों के स्तर के आधार पर अलग-अलग होता है। अपने एनेस्थेटिस्ट के शुल्क का भुगतान करना आपकी जिम्मेदारी है।
यह ‘gap’ क्यों है?
आपके एनेस्थेटिस्ट द्वारा आपसे लिया जाने वाला शुल्क Commonwealth Medical Benefits Schedule (MBS) या Relative Value Guide (RVG) से संबंधित होता है। MBS उस राशि को दर्शाता है जिसे संघीय सरकार के द्वारा चिकित्सीय सेवाओं के लिए लोगों को वापस करने के लिए तैयार किया जाता है और इससे एनेस्थीसिया सेवा का वास्तविक मूल्य प्रदर्शित नहीं होता है। चिकित्सीय सेवा के लिए वास्तविक मूल्य $81.00 के सुझावित मूल्य के साथ Australian Medical Association (AMA) के द्वारा प्रदान किया जाता है। निजी अस्पतालों में एनेस्थीसिया सेवाओं के लिए सभी ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को MBS इकाई के मूल्य ($19.80) का 75% तक वापस कर दिया जाता है। आमतौर पर, स्वास्थ्य बीमा अन्य 25% का भुगतान करते हैं लेकिन इसमें अभी भी अंतर शेष है। कुछ निजी स्वास्थ्य बीमा इस अंतर का कुछ हिस्सा कवर करते हैं लेकिन स्वास्थ्य बीमाकर्ता के आधार पर राशि अलग-अलग होती है। लम्बी अवधि की सर्जरी होने पर यह अंतर सामान्यतः और भी ज्यादा बड़ा होता है।
बिल का भुगतान
सर्जरी के बाद, ईमेल और/या पोस्ट से आपके पास बिल भेजा जायेगा। बिल आपके एनेस्थेटिस्ट द्वारा स्वीकार की जाने वाली भुगतान विधियों को दर्शाता है।
बिना किसी निजी स्वास्थ्य बीमा वाले मरीजों को सर्जरी के दिन या इससे पहले भुगतान करने की जरुरत होती है।