एनेस्थीसिया या निश्चेतना क्या है?
एनेस्थीसिया यह शब्द दो ग्रीक शब्दों को मिलाकर बना है: "an" अर्थात "बिना" और "aethesis" अर्थात "संवेदना"। एनेस्थीसिया के लिए प्रयोग की जाने वाली दवा एनेस्थेटिक, की सहायता से चिकित्सीय प्रक्रियाओं को बिना किसी दर्द के पूरा किया जा सकता है। इसके बिना, जटिल ऑपरेशन संभव नहीं होते हैं। एनेस्थेटिक के निरंतर विकास, एनेस्थीसिया के नियमों और एनेस्थेटिस्ट के प्रशिक्षण के कारण आधुनिक एनेस्थीसिया काफी सुरक्षित है। उच्च मानकों पर जोर देने के कारण, दुनिया भर में रोगी सुरक्षा के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ है।
एनेस्थीसिया के प्रकार
एनेस्थीसिया की चार व्यापक श्रेणियां हैं।
1. स्थानीय एनेस्थीसिया
2. क्षेत्रीय एनेस्थीसिया
3. शांतिकर औषधि
4. सार्वदैहिक एनेस्थीसिया
प्रक्रिया के प्रकार और अवधि के साथ ही आपके पुराने चिकित्सा और सर्जिकल इतिहास के आधार पर विभिन्न प्रकार के एनेस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है। सर्जरी के लिए सबसे सुरक्षित और उपयुक्त एनेस्थीसिया प्रदान करने के लिए एनेस्थेटिस्ट आपसे और आपके सर्जन से परामर्श करते हैं।
स्थानीय एनेस्थीसिया
स्थानीय एनेस्थीसिया में सर्जरी किये जाने वाले स्थान के पास के ऊतकों में स्थानीय एनेस्थेटिक दवाओं के इंजेक्शन से शरीर के एक छोटे क्षेत्र या स्थान को सुन्न किया जाता है। आपके जगे रहने पर भी छोटी सर्जरी को बिना किसी दर्द के पूरा किया जा सकता है, इसलिए आपको सार्वदैहिक एनेस्थेटिक दवाओं की जरुरत नहीं पड़ती है। स्थानीय एनेस्थीसिया को सामान्य तौर पर शांतिकर औषधि के साथ भी मिलाया जाता है। स्थानीय एनेस्थीसिया प्रयोग करने वाली प्रक्रियाओं के उदाहरणों में कटे हुए स्थान पर टांका लगाना या अक़ल दाढ़ निकालने के लिए की जाने वाली प्रक्रियाएं शामिल हैं।


क्षेत्रीय एनेस्थीसिया
क्षेत्रीय एनेस्थीसिया में स्थानीय एनेस्थेटिक दवाओं की सहायता से शरीर में प्रमुख नस की बंडलों के चारों ओर के एक क्षेत्र को सुन्न किया जाता है। क्षेत्रीय एनेस्थीसिया के प्रयोग से उदर, नेत्र, हाथ/बांह और पैर/पांव जैसे शरीर के कई क्षेत्रों का ऑपरेशन आपके जगे रहने पर किया जा सकता है। एनेस्थेटिक का असर आमतौर पर लगभग 12 से 18 घंटे रहता है और इसलिए सर्जरी के बाद भी इस अवधि तक आपको किसी दर्द का अनुभव नहीं होता है। एनेस्थेटिक का प्रभाव खत्म होने पर, सर्जरी का दर्द वापस आ सकता है, इस स्थिति में आपको दर्द से आराम देने के लिए अन्य वैकल्पिक तरीकों का निर्देश दिया जाता है। नसों द्वारा आपूर्ति क्षेत्रों में आपको सुन्नता या झनझनाहट भी महसूस हो सकती है और जब तक एनेस्थेटिक दवा का प्रभाव है तब तक आपके लिए शरीर के उस भाग को हिलाना कठिन या असंभव हो सकता है। प्रसव के समय प्रयोग किये जाने वाले एपीड्यूरल एनेस्थेटिक, सिजेरियन सेक्शन में प्रयोग किये जाने वाले स्पाइनल/एपीड्यूरल एनेस्थेटिक, कूल्हे और घुटने के प्रतिस्थापन के लिए प्रयोग किये जाने वाले स्पाइनल/एपीड्यूरल एनेस्थेटिक, कंधे, भुजा या हाथ की सर्जरी में प्रयोग किये जाने वाले ऑक्जिलरी ब्लॉक और मोतियाबिंद और विट्रियस सर्जरी के दौरान प्रयोग किये जाने वाले आई ब्लॉक क्षेत्रीय एनेस्थीसिया के उदाहरण हैं।
शांतिकर औषधि
शांतिकर औषधि का प्रयोग उन प्रक्रियाओं में किया जाता है जहाँ हल्के एनेस्थीसिया की जरुरत होती है। इसकी वजह से आपकी चेतना कम हो जाती है, जिसे कभी-कभी इंट्रावेनस सिडेशन कहते हैं। एनेस्थेटिस्ट आपके लिए ऐसी दवाओं का संयोजन इस्तेमाल करते हैं जिससे आप प्रक्रिया के दौरान शांत, सुस्त और सहज महसूस कर सकें। शांतिकर औषधि का प्रयोग करने वाली प्रक्रियाओं के सामान्य उदाहरणों में नेत्र सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, गेस्ट्रोएन्टेरोलॉजिकल सर्जरी और कोलोनोस्कोपी शामिल हैं। सामान्य तौर पर, शांतिकर औषधि का प्रयोग क्षेत्रीय और स्थानीय एनेस्थीसिया जैसी अन्य एनेस्थेटिक तकनीकों के साथ संयोजन में किया जाता है।
सार्वदैहिक एनेस्थीसिया
यह आमतौर पर " सुलाने वाले एनेस्थीसिया" के रूप में जाना जाता है। दवा और एनेस्थेटिक पदार्थों के संयोजन को मांसपेशीय शिथिलता और दर्द की अनुपस्थिति के साथ बेहोशी की सावधानीपूर्वक नियंत्रित चिकित्सीय स्थिति में आपके अंदर डाला जाता है। आमतौर पर, आपकी भुजा की नस में लगायी गयी सुई के माध्यम से एनेस्थेटिस्ट को आपकी नसों में डालते हैं, और इसे इंट्रावेनस दवा और आपके द्वारा सांस ली जाने वाली गैसों के माध्यम से बनाये रखा जाता है। प्रक्रिया दौरान आपको अपने आसपास होने वाली चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं होती हैं, लेकिन सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान आपके एनेस्थेटिस्ट आपके साथ रहकर, आपके स्वास्थ्य का निरीक्षण करते हैं। न्यूरोसर्जिकल, उदर और सीने की सर्जरी उन प्रक्रियाओं के उदाहरण हैं जिनमें सार्वदैहिक एनेस्थीसिया का प्रयोग किया जाता है।
